*अर्जुन्दा महाविद्यालय में ब्लूम टैक्सोनॉमी पर कार्यशाला का आयोजन*
महाविद्यालय में प्राध्यापकों के लिए ब्लूम टैक्सोनॉमी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मुख्यवक्ता के रूप में शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, भौतिकशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कुसुमांजलि देशमुख उपस्थित रही। कार्यशाला का उद्देश्य प्राध्यापकों को ब्लूम टैक्सोनॉमी, शिक्षा में इसके महत्व और शिक्षण डिजाइन एवं मूल्यांकन रणनीतियों में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से परिचय कराना था।